हेलो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की Instagram se paisa kaise kamaye- इंस्टाग्राम दुनिया में सबसे बड़े social नेटवर्क में से एक है जिसपर लगभग 01 अरब (1 billion ) users हर महीने आते है जो पूरी दुनिया के आबादी का 1/8 व हिस्सा है।
इतनी बड़ी संख्या में users होने के कारण, इंस्टाग्राम सबसे अच्छे नेटवर्क में से एक है जिससे अच्छा खासा पैसे कमाया जा सकता है और हाल के वर्षों में इंस्टाग्राम का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। इसलिए बड़े business इसे प्रचार और कमाई के लिए एक अच्छे रस्ते के रूप में देख रहे है।
यदि आप Instagram से पैसा कमाने का इरादा रखते हैं, तो सबसे पहले आपको इसके तरीकों को जानना होगा। पैसे कमाने के इंस्टाग्राम तरीकों की जानने के बाद, आप आसानी से एक या एक से अधिक तरीकों का चयन कर सकते हैं। इस Post में, हम Instagram से पैसे कमाने के तरीकों और इसके विभिन्न पहलुओं को आपको बताएँगे।
Instagram se paisa kaise kamaye
Instagram se paisa kamane के लिए सब से पहले आपको एक niche (आसान भाषा में category ) चुनना होगा और एक बात का ध्यान रखें की यह niche आपके interest का होना चाहिए यानि की आप जिस भी topic में ज्ञान या रूचि रखते है उसे ही चुने।
इसके बाद आप इंस्टाग्राम पर एक account बनाये और सारे setup करे।
आज जो हम आपको इंस्टाग्राम से पैसा कमाने तरीके बताने जा रहे हैं इसका इस्तेमाल कर के बहुत से लोग $50,000 (लगभग 37 लाख ) महीना या उससे भी ज़्यादा कमा रहे है।
1. Sponsor posts बना कर
इंस्टाग्राम पर पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीक़ा है sponsor Posts। Sponsor posts के लिए आपके पेज पर बहुत ज़ायदा फोल्लोवेर्स होना ज़रूरी नहीं है। कंपनी Instagram पेज का इंगेजमेंट रेट देखती है और हाई इंगेजमेंट रेट वाले पेज को स्पोंसर पोस्ट करने मौक़ा देती है।
वैसे आपके Instagram पेज पर अगर 1000 फोल्लोवेर्स हो जाते हैं कम्पनीज की तरफ़ा से Sponsor posts ज़्यादा मिलती हैं। वैसे इंस्टाग्राम पर Sponsor posts का पैसा एक दिन का $1 से $1000 तक हो सकता है। ये पैसा आपके पेज के इंगेजमेंट रेट, फोल्लोवेर्स,स्पांसर कंपनी आपका लोकेशन और बहुत सारी बातो पर निर्भर करता है।
2. अपना खुद का Product बेच कर
Instagram पर आप अपना खुद का product बेच कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। सस्ते कॉस्मेटिक्स और सेकंड हैंड कपड़ों से लेकर शानदार अपार्टमेंट और महंगी कारों तक, लोग इंस्टाग्राम पर हर तरह के प्रोडक्ट खरीदते हैं।
कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या बेचते हैं आपके कस्टमर आप से प्रोडक्ट खरीदेंगे। अगर आप अपना प्रोडक्ट बेचना नहीं चाहते हैं तो आप किसी कंपनी से संपर्क कर उसका प्रोडक्ट्स बेच सकते है। जिससे की आपको उस कंपनी के sell पर profit की हिस्सेदारी मिलेगी।
3. Affiliate marketing से
Affiliate marketing से पैसा कामने के लिए आपको अलग अलग कंपनी के affiliate प्रोग्राम से जुरना होगा और कंपनी के Products के affiliate links को अपने Instagram पर डालना होगा।
जैसे ही कोई आपका व्यूअर उस लिंक के ज़रिए उस कंपनी का Products खरीदता है आपको कंपनी के profit में हिस्सा मिलेगा। इस तरह आप affiliate marketing से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
सबसे मशहूर affiliate प्रोग्राम Amazon.com का हैं जो की 2 -7 % तक का कमिस्शन देती है। इसके इलावा आप Affiliate network जैसे Shareasale, Clickbank, Awin, and Impact जैसी कंपनी से भी जुड़ सकते है। इन कंपनी से बहुत सरे कम्पनीज के affiliate प्रोग्राम से एक साथ जुड़ सकते है।
एक महत्वपूर्ण बात याद रखे की आपको उस कंपनी का affiliate प्रोग्राम से जुरना है जो आपके इंस्टाग्राम पेज के category का हो। कियुँकि आपके फोल्लोवेर आपके category को पसंद करने वाले है। जैसे की आपका इंस्टाग्राम पेज फैशन पर है तो आपको cosmetic products का ही Affiliate marketing करना है।
4. Photo बेच कर

Instagram पर आप अपने फोटोज को बेच कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। आपको ये जान कर हैरानी होगी की Daneil Arnold जो की एक professional फोटोग्राफर है इंस्टाग्राम पर एक ही दिन में $15000 तक कमा लेते हैं।
इंस्टाग्राम कमाने के लिए आपके फोटो की quality बहुत अच्छी होने चाहिए। Instagram पर फोटो बेचने के लिए आप Twenty20, 500px, and Foap जैसे पलटफोर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम पे आप अपना फोटो $5 से $10 तक में बेच सकते हैं। फोटो की कीमत इसकी quality और किस platform का इस्तेमाल कर के आप इसे बेच रहे हैं इसपर निर्भर करेगा। सबसे मज़े की बात ये है की आप अपने एक फोटो को online Instagram पर जितनी बार चाहे बेच सकते है ।
5. Company का Brand Ambassador बन के
ज़्यादातर कंपनी जो स्पांसर पोस्ट instagram पर देती है वो चाहती है की instagram influencers के साथ लम्बे समय के लिए रिलेशनशिप बनाये मतलब की कंपनी इंस्टाग्राम influencers को अपना brand ambassador बनाना चाहती है।
ताकि influencers उसके product और service को लगातार प्रमोट करे। इसके लिए कंपनी influencers को फ्री product और पैसे देती है ताकि वो उसका review करके उस product को प्रमोट कर सके इसके लिए कंपनी influencers के साथ contract भी sign करती है। Brand ambassador की सैलरी $40 से $50000 तक हो सकती हैं।
6. अपने Instagram account को बेच कर
आप अपने Instagram account को बेच कर के भी पैसा कमा सकते हैं। उसके लिए आपको अपने Instagram अकाउंट पर followers और engagement rate बढ़ाना होगा। साथ ही आपका account एक अच्छे category में होना चाहिए ताकि कोई buyer आपके account को आसानी से खरीद सके।
मगर मैं personally इसे पसंद नहीं करता हु कियुँकि अगर आप एक high engagement rate वाला अकाउंट बना लेते है तो उसपर पैसा कामने के बहुत सरे तरीके है। जिससे आप लगातार पैसा कमा सकते हैं जो की मैंने इस पोस्ट पर आपको बताया भी है.लेकिन आप अगर चाहे तो एक अच्छा सा Instagram account बना कर उसे बेच भी सकते है।
निष्कर्ष (conclusion):-
मैंने इस पोस्ट instagram से पैसा कमाने (Instagram se paisa kaise kamaye) के सारे तरिके detail में बताया है और मुझे आशा है की आपको सरे तरीके समझ में आ गए होंगे.
Instagram एक बहुत ही बड़ा social platform है जहाँ से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। मैंने इस पोस्ट में इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के जो भी तरीके है।
जैसे की Affiliate marketing ,अपना फोटो बेच कर, Company का Brand Ambassador बन के, Sponsor post बना कर, अपना खुद का Product बेच कर, अपने Instagram account को बेच कर– के बारे में detail में बताया है।
इन तरीक़ो का इस्तेमाल कर के आप $15000 per day तक कमा सकते हैं। अगर आपको किसी तरह का कोई सवाल पूछना है तो आप comment कर के पूछ सकते हैं।
यह भी पढ़े:- YouTube se paisa kaise kamaye?
Easy explain….very nice information